उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को साफ सुथरा रखने के लिए और स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिवर्स वेंडिंग मशीन की शुरुआत की है.
अपने आप में खास और अनोखा प्रयोग है रिवर्स वेंडिंग मशीन. स्वच्छ भारत मिशन की कड़ी में कूड़े के निस्तारण और प्रदेश को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई गारबेज एटीएम मशीन (रिवर्स वेंडिंग मशीन) एक क्रांतिकारी कदम है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस गारबेज वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. अब खाली बोतल व अन्य अनुपयोगी सामान को इधर-उधर फेंकने की जरूरत नही है. गारबेज एटीएम (रिवर्स वेंडिंग मशीन) आपकी मदद करेगा. इसमे बोतल व अन्य अनुपयोगी सामान डालने पर आपको पैसा भी मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि हर कूड़े की एक कीमत होती है और लोग यदि इसे समझ लें तो वातावरण स्वच्छ रहेगा. उन्होंने कहा कि यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के अभियान की एक कड़ी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मधुरेश को धन्यवाद भी दिया जिसने यह आविष्कार किया है. उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल होता है तो हम इसका प्रसार पूरे प्रदेश में करेंगे.
मशीन की खासियत
- मशीन में एक प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक रुपया मिलेगा.
- कांच की बोतल डालने पर दो रुपया मिलेगा.
- जो भी कैश मिलेगा, वो ई-वॉलेट में आएगा.
- मशीन में आधार कार्ड रीडर लगा है, जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान होगी.
- मशीन से पानी का बिल, मोबाइल का बिल पे कर सक ते हैं.
- मशीन में 200 मीटर की रेंज तक की फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है.
- मशीन से ही कैब भी बुक की जा सकती है.