0

भूकंप से लगातार दूसरे दिन कांपा जापान

Share

जापान में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया, लेकिन फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ने बताया कि मियाको शहर से 167 किलोमीटर दूर उत्तरी जापान के तट के निकट 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. जापान मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और इससे सूनामी का कोई खतरा नहीं है.
शुक्रवार को पूर्वोत्तर जापान में फुकुशिमा के दक्षिण में इबाराकी प्रीफेक्चर के तट के निकट 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका आया था. अधिकारियों ने बताया कि 2011 के जबरदस्त भूकंप से आई सूनामी से बुरी तरह क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र में शुक्रवार के भूकंप के बाद विकिरण स्तर में कोई अनियमितता नहीं दिखी.

Exit mobile version