0

राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे ट्रंप

Share

अमेरिका में जब से चुनाव हो रहा था तब से लेकर और नये राष्ट्रपति बने हैं तब से एक के बाद एक सनसनी खेज बात सामने आ रही हैं.

  • कभी उनके रवैए को लेकर तो, कभी उनकी नीतियों के लेकर, वो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. अब एक नई किताब आई है उसमे बहुत सी दिलचस्प बाते सामने आई हैं.
  • अमेरिका के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ की एक क़िताब आई है. इसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कई दिलचस्प बातें लिखी हैं.

किताब के अनुसार –

ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति  बनना नहीं चाहते थे. और न ही वे चुनाव जीतने की इच्छा रखते थे. यही नहीं जब वे राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए तो उनकी पत्नी मेलानिया रो पड़ी थीं. क्योंकि वे ट्रंप के जीतने से बहुत दुखी हो गई थीं.

  • द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ वोल्फ की नई क़िताब का नाम है- ‘फ़ायर एंड फ़्यूरी : इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’.
  • इसी क़िताब के कुछ संपादित अंश न्यू यॉर्क मैगज़ीन में प्रकाशित हुए हैं. पत्रिका ने इन अंशों को प्रकाशित करते हुए यही शीर्षक दिया है कि “डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे.”

परन्तु  व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सराह सैंडर्स ने क़िताब में किए गए दावों और उनके हवाले से छपी ख़बरों को ख़ारिज़ कर दिया है.

प्रेस सचिव सराह सैंडर्स ने कहा

“क़िताब के लेखक से राष्ट्रपति ट्रंप की सिर्फ़ एक बार बात हुई है. वह भी बहुत संक्षेप में. मुझे लगता है शायद पांच-सात मिनट से ज़्यादा नहीं हुई होगी. यह मुलाक़ात उस समय हुई थी जब ट्रंप को राष्ट्रपति पद संभाले हुए ज़्यादा वक़्त नहीं हुआ था.”

परन्तु लेखक ने क़िताब में राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा उनके बेटे सहित उनसे जुड़े अन्य लोगों से हुई बातचीत का भी ज़िक्र किया है. और अपनी क़िताब को इन्हीं सब का निचोड़ बताया है.

Exit mobile version