मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने त्रिपुरा में जारी हिंसा पर सभी की चुप्पी पर ट्वीट करते हुए कई सवाल सभी शांतिप्रिय लोगों से किये हैं.
कुणाल चौधरी ने ट्वीट करके कहा
जब उनके निशाने पर मुस्लिम थे, तुम खामोश थे, फिर वो ईसाईयों पर आये तुम खामोश थे. अब वो तुम्हे निशाना बना रहे हैं और तुम्हारे साथ कोई भी नहीं है. त्रिपुरा में भाजपा के शासन के पहले ही दिन से उनके शासन का जो मॉडल नज़र आ रहा हा, वो विनाश का मॉडल है न कि विकास का.
They came after Muslims, u were silent,
They came after Christians, u were silent,
Now they came after u, there is no one to left to stand with u….
Looking at violence on day 1 of #BJP rule in #Tripura it is clear that their model of governance is “Vinash” instead of “Vikas” pic.twitter.com/4z7mWNH728— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) March 7, 2018
कुणाल चौधरी ने त्रिपुरा में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा लेनिन की मूर्ती गिराने पर कहा कि –
#Tripura में बुलडोज़र से #Lenin की प्रतिमा गिरा देना बिल्कुल वैसे ही है जैसे #Russia में हमारे किसी महापुरुष की मूर्ति बुल्डोज़ कर दी जाए।वैचारिक असहमति अपनी जगह है लेकिन उस असहमति का भी सम्मान होना चाहिए। हमे स्वस्थ लोकतंत्र चाहिए अराजकता नही।अफगानिस्तान & हिंदुस्तान में फर्क है।
#Tripura में बुलडोज़र से #Lenin की प्रतिमा गिरा देना बिल्कुल वैसे ही है जैसे #Russia में हमारे किसी महापुरुष की मूर्ति बुल्डोज़ कर दी जाए।वैचारिक असहमति अपनी जगह है लेकिन उस असहमति का भी सम्मान होना चाहिए।हमे स्वस्थ लोकतंत्र चाहिए अराजकता नही।अफगानिस्तान & हिंदुस्तान में फर्क है।
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) March 6, 2018
ज्ञात होकि त्रिपुरा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से अराजकता का माहौल बना हुआ है, वामपंथी कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की भारी आलोचना हो रही है.