दो दिवसीय बैठक के बाद,गुजरात कांग्रेस ने शनिवार को तीन बार के विधायक और युवा पाटीदार नेता परेश धनानी को विपक्ष का नेता चुन लिया है.
परेश धनानी को गुजरात कांग्रेस के विधायकों की हुई बैठक में नेता के तौर पर चुना गया है. अब वह गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे.
शनिवार को राहुल गांधी से सहमति मिलने के बाद कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने उनके नाम की घोषणा की. अशोक गहलोत ने कहा कि परेश धनानी पार्टी एक समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ अनुभवी विधायक भी हैं.
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, भरत सिंह सोलंकी ने कहा, उनके अनुभवों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. उम्मीद है कि वो सभी विधायकों को साथ में लेकर चलेंगे और विधानसभा में पार्टी को मजबूत बनाएंगे.
क्या विशेष है उनमे ?
- परेश धनानी का पूरा नाम परेशभाई धनानी है.
- 41 साल के परेश, पेशे से कृषक और समाजिक कार्यकर्ता हैं.
- परेशभाई ने पढ़ाई में स्नातक किया है.
- उन्होंने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है.
- परेश धनानी दो बार कांग्रेस के सचिव पद पर भी रह चुके हैं.
- परेश धनानी का प्रभाव अमरेली के अलावा आस पास की अन्य सीटों पर भी माना जाता है.