छात्रा का दावा, भारतीय लड़कियों को ले गए रूसी सैनिक

Share

रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के चलते भारत के कई परिवार परेशान हैं। इस परेशानी की वजह है यूक्रेन से भारतीय छात्रों का वापस न आना। 26 फ़रवरी को जब भारत सरकार ने एक विमान से कुछ छात्रों को वापस लाया, तब यह आस जागी थी कि जल्द ही इसी तरह सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन के अलग अलग शहरों से वापस अपने देश सुरक्षित ला लिया जायेगा। पर 27 फ़रवरी की शाम से एक के बाद एक यूक्रेन से आ रहे वीडियोज़ ने चिंता बढ़ा दी है।

जैसे जैसे दिन गुज़र रहे हैं, स्थिति ज़्यादा चिंताजनक होती जा रही है

पत्रकार मोहम्मद अनस ने एक वीडियो शेयर किया है, उसमें लखनऊ की छात्रा ने दावा किया है कि कुछ भारतीय छात्राओं को रूसी सैनिक ले गए हैं। ये दावा भयावह है।

27 फ़रवरी की शाम को एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हुई हैं। जिनमें भारतीय छात्रों की परेशानी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। एक भारतीय छात्रा के वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यूक्रेन और पोलैंड की सीमा में पोलैंड के गार्ड्स भारतीय छात्रों से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है।

गुजरात के परिवार ने विदेश मंत्रालय की हेल्पलाईन में फोन जिया तो यह जवाब मिला कि पोलैंड के साथ कुछ डिप्लोमैटिक समस्या है। इसलिए अभी वहां समस्या आ  रही है।

कुछ ऐसे भी वीडियोज़ सामने आए हैं, जिनमें ये छात्र एम्बेसी के लोगों को कॉल कर रहे हैं, और उन्हें कोई जवाब नही मिल रहा है। भारतीय दूतावास के अधिकारियों के इस रवैये से दुखी छात्रों ने अपने अपने वीडियोज़ भी शेयर किए हैं।

इसी बीच एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉर्डर में कई हज़ार भारतीय छात्र इकट्ठा हैं, पर इस ठंड में उनके वहां दूतावास का कोई भी कर्मचारी नही है।

ऐसे में ऑपरेशन गंगा के नाम पर हो रहे हल्ले पर सवाल उठना लाज़मी है। ख़बर लिखे जाने तक भारत में 700 से ज़्यादा छात्रों की वापसी की खबर है। अब भी 19 हज़ार से ज़्यादा छात्र यूक्रेन में मौजूद हैं। ऐसे में भारतीय छात्रों के सुरक्षित वापस लौटने की सभी को चिंता है।

सरकार का दावा है कि सरकार अपनी तरफ से बचाव और राहत के कार्य में लगी हुई है। अब देखना ये है कि कब तक ईंन छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी होगी।

Exit mobile version