मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में वापसी हुई है.
मुबंई में शनिवार को हुई मीटिंग के बाद प्लेयर्स के नाम का एलान किया गया. इस टूर पर दोनों टीमों के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज होगी, जो कि 1 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगी. इस टूर पर विराट कोहलीकैप्टन रहेंगे.
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए टीम इंडिया के पांच तेज गेंदबाजों के आक्रमण को बेस्ट बॉलिंग अटैक करार दिया क्योंकि हर गेंदबाज में कुछ अलग तरह की गेंद डालने की काबिलियत है.
इस दौरे के लिए एक बार फिर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की अनदेखी की गई है.
चुनी गयी टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.
भारत का वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस तरह है-
- पहला वनडे- 1 फरवरी, 2018 डरबन
- दूसरा वनडे- 04 फरवरी, 2018 सेंचुरियन
- तीसरा वनडे- 07 फरवरी, 2018 केपटाउन
- चौथा वनडे- 10 फरवरी, 2018 जोहानिसबर्ग
- पांचवां वनडे- 13 फरवरी, 2018 पोर्ट एलिजाबेथ
- छठा वनडे- 16 फरवरी, 2018 सेंचुरियन