0

राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर राज्यसभा में नागरिकता बिल के विरोध में वोट करेगी शिवसेना

Share

लोकसभा नागरिकता संशोधन बिल 2019 के समर्थन में वोट करने वाली शिवसेना ने राज्यसभा मे इसके विरोध का निर्णय लिया है। उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर राष्ट्रीय सुरक्षा को विरोध की वजह बताई है। उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछा है, कि उसके द्वारा इस बिल पर जो आशंकाएं व्यक्त की गईं थीं, उनके जवाब नहीं दिए गए हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा है, कि यदि देश की सुरक्षा से संबंधित उसके सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं। यदि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर सवालों के जवाब नहीं दिए गए तो शिवसेना राज्यसभा में कैब बिल के विरोध में वोट करेगी।
उद्धव ठाकरे ने यही बात मीडिया से भी कही, उन्होंने साफ किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उसके सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं। इसलिए उनकी पार्टी राज्यसभा में कैब बिल का विरोध करेगी।  मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘जब तक चीजें स्पष्ट नहीं हो जाती, हम बिल का समर्थन नहीं करेंगे। अगर कोई भी नागरिक इस बिल की वजह से डरा हुआ है, तो उनके शक दूर होने चाहिए। वे भी हमारे नागरिक हैं, इसलिए उनके सवालों के भी जवाब दिए जाने चाहिए।’

उद्धव ठाकरे ने 3 ट्वीट्स की एक श्रंखला को ट्वीट कर कैब मुद्दे पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा –

  • “ऐसी धारणा है, कि जो कोई भी केंद्र सरकार के साथ वोट करता है वह देशभक्त है। और जिसने सरकार के विरुद्ध वोट दिया है वह राष्ट्र विरोधी है। हमें उस भ्रम से बाहर निकलना चाहिए।
  • हमने अन्य देशों में प्रातड़ना का सामना कर रहे, विभिन्न लोगों को अपनाने के लिए कल मतदान किया था। लेकिन हमने कई सवाल पूछे हैं। हमारे विचार से उन सवालों का जवाब दिया जाएगा, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर भारत के विभिन्न राज्यों में स्थानीय लोगों के अधिकार शामिल हैं।
  • यदि इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जाता है, तो हम राज्य सभा में CAB का समर्थन नहीं करेंगे। इसका समर्थन या विरोध करने वाली हर पार्टी राष्ट्रीय हित में स्पष्टता के लिए कह रही है। स्पष्टता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Exit mobile version