विदेशों में काम करने वालों भारतीयों पर होने वाले हमलों में लगातार इजाफा हो रहा है. विदेशों में भारतीयों पर रह रह कर हमलों की घटना सुनने को मिल ही जाती है, अब इस हमलों के सिलसिले में एक और घटना का इजाफा हुवा है.
हैदराबाद के एक युवक ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है. युवक ने कहा है कि उसके पिता को अमेरिका के एक गैस स्टेशन पर गोली मार दी गई है.
हैदराबाद के रहनेवाले सैयद मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि उनके पिता को अमेरिका के शिकागो में एक गैस स्टेशन पर गोली मार दी गई और अब वह अस्पताल में भर्ती हैं. सैयद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके पिता की मदद करने की अपील की है.
#Hyderabad resident Syed Muzaffer Hussain says his father has been shot at a gas station in Chicago and is presently under medical observation, requests EAM Sushma Swaraj to take note of the matter & help the family pic.twitter.com/o7yAl1slaY
— ANI (@ANI) December 29, 2017
सैयद ने विदेश मंत्री से अपील की है कि वह मामले को संज्ञान में लेकर परिवार की मदद करें.
आपको ज्ञात करवा दें कि, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले भी ऐसे मामलों में भारतीय नागरिकों की मदद करती रही हैं और इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.