Share

सेना के कैंप पर हुआ आत्मघाती हमला, 3-4 फिदायीन के होने की ख़बर

by Team TH · February 10, 2018

जम्मू कश्मीर के संजवान स्थित सेना के शिविर पर आतंकी हमले की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन से चार फिदायीन आतंकी गोलीबारी करते हुए सेना के शिविर में घुस गए. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है.
मिडिया खबरों के अनुसार, जम्मू कश्मीर में शनिवार जल्दी सुबह आतंकियों ने सेना के कैंप पर अचानक हमला बोल दिया. इस बार आतंकियों ने सेना के कैंप के उन हिस्सों को निशाना बनाया जहां, जवानों के परिजन रहते हैं.
 

हमले में एक जवान और उसकी बेटी घायल हो गई है. आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी.
हमला सुंजुवन मिलिट्री कैंप पर हुआ है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. घायल हुए जवान सेना में जेएसओ हैं.

Browse

You may also like