0

मुंबई पुलिस ने जारी किये ऊरण में देखे गए संदिग्ध के स्केच

Share

मुंबई: उरण में नेवी बेस के पास देखे गए चार हथियारबंद संदिग्ध लोगों में से एक का मुंबई पुलिस ने स्केच जारी किया है. कोलाबा पुलिस ने टोल फ़्री नंबर 022852885 जारी कर संदिग्धों से जुड़ी सूचना देने की अपील की है. चार संदिग्धों के देखने के एक छात्रा के दावे के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है.  कई स्थानों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हेलीकॉप्टर की मदद से इलाक़े के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. मुंबई में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से सतर्कता बरतने और अफ़वाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. छात्रा का दावा है कि उसने पठानी सूट पहने चार लोगों को हथियार के साथ देखा है, जो दूसरी किसी भाषा में बात कर रहे थे. वे ओनएनजीसी और स्कूल की बात कर रहे थे. मुंबई से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऊरण में ही नौसेना का आयुध भंडारण संयंत्र है.  2008 में समुद्र के रास्ते आए 10 आतंकियों ने शहर के कई अहम स्थलों पर हमला कर 166 लोगों की जान ले ली थी. यह इलाका नौसेना के अहम जवाहरलाल नेहरू पोर्ट और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसे अहम स्थलों के बेहद करीब है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी में रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही हाई अलर्ट पर है. इस आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे.
Exit mobile version