0

सचिन को पीछे छोड़, आगे बढे स्मिथ

Share

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 वां टेस्ट शतक जमाया. इसी के साथ ही कम पारियों में 22 शतक पूरे करने के मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

फाइल फोटो – स्टीव स्मिथ


28 साल के स्मिथ ने अपनी 108वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की, जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने में 114 पारी खेलनी पड़ी थी. लेकिन सबसे कम पारियों में 22 शतक बनाने की बात करें, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने महज 58 पारियों में इतने शतक लगा दिए थे.


टेस्ट क्रिकेट: कम पारियों में 22 शतक
58 पारियां- डॉन ब्रैडमैन
101 पारियां- सुनील गावस्कर
108 पारियां – स्टीव स्मिथ
114 पारियां- सचिन तेंदुलकर
स्टीव स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत एक और उपलब्धि हासिल की है. स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में लगातार चौथे साल 1000 रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार तीन साल 1000+ रन बनाए थे.
लगातार सार्वधिक सबसे ज्यादा 1000+ रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन के नाम है. उन्होंने लगातार 5 साल तक हजार रन के आंकड़े को छुआ.
लगातार साल 1000+ टेस्ट रन
5 बार मैथ्यू हेडन 2001 से 2005 तक
4 बार स्टीव स्मिथ 2014 से 2017
3 बार ब्रायन लारा 2003 से 2005
3 बार मार्कस ट्रेस्कोथिक 2003 से 2005
3 बार केविन पीटरसन 2006 से 2008

Exit mobile version