0

गाय हमारी माता है, पर गाय के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं :- रघुवर दास

Share

कोलकाता : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि जो लोग भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को मां के रूप में मानना चाहिए. उन्होंने  जोर देकर कहा कि गाय बचाने की आड़ में हिंसा नहीं होनी चाहिए. हिंदी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी की वेबसाईट में छपी खबर के अनुसार रघुवर दास ने कहा कि  ‘पूरा संघ परिवार गाय के मुद्दे को लेकर एकमत है. जो लोग भारत को अपना देश मानते हैं, उन्हें गाय को अपनी मां की तरह समझना चाहिए’. उन्होंने कहा कि गोहत्या और गायों की गिनती के मुद्दे पर संघ परिवार  एकजुट है.  गाय हमारी माता है और जो लोग भारत में रहते हैं और भारतीय हैं, जो लोग भारत को अपना देश कहते हैं, उनके लिए गाय उनकी माता की तरह है. दास ने गौरक्षा के नाम पर हाल में हुई घटनाओं से उपजे विवाद के बीच यह प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह अगस्त को गौ-रक्षकों पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह के ‘समाज विरोधी तत्व’ रात को अपराधों में लिप्त रहते हैं और दिन में गौरक्षक बनने का ढोंग करते हैं. उनकी टिप्पणी पर व्ही.एच.पी. के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने गौरक्षकों को ‘समाज विरोधी’ कहकर उनका अपमान किया है. दास ने कहा, ‘इस मुद्दे पर हमारे प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है, वह सही है. आप किसी भी धर्म, जाति के हों, लेकिन गाय हमारी माता है और हमें गायों की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन गौरक्षा के नाम पर यदि कोई हिंसा करता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’.

Exit mobile version