0

अब राजनीति के मैदान में उतरेंगे "रजनीकांत"

Share

साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन राजनीति में आने की घोषणा कर दी है. रविवार को चेन्नई के श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में उन्होंने कहा, ‘मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं.

  • यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है.’ रजनीकांत के अनुसार अगले विधानसभा चुनावों में वह राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और इस चुनाव से पहले ही अपनी नीतियों और वादों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.
  • अपने छोटे भाषण में रजनीकांत ने कहा कि तमिलनाडु में लोकतंत्र बुरे दौर से गुज़र रहा है और इसलिए सिस्टम में बदलाव के लिए यह ज़रूरी है. रजनीकांत ने भ्रष्टाचार से लड़ने की भी बात कही.
  • प्रशंसकों से खचाखच भरे राघवेंद्र कल्याण मंडपम में रजनीकांत ने कहा, ”इस संकट की घड़ी में मैं राजनीति में नहीं आऊंगा तो मेरे लिए शर्म की बात होगी. और यह सिनेमा नहीं सच है.”
  • रजनीकांत ने लोगों से भी राजनीति में आने की अपील की. उन्होंने तमिलनाडु के हर गांव और गली में जाने की बात कही.प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से ही रजनीकांत के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे.

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह अभिनेता ने तमिलनाडु की राजधानी में अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि वह दिसंबर के अंत में अपनी राजनीतिक योजना का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा था, ‘मैं राजनीति के लिए नया नहीं हूं. मैं 1996 के बाद से हूं. मुझे देरी हो गई. राजनीति में प्रवेश करना जीत के बराबर है, मैं 31 दिसंबर को राजनीति में आने पर फैसला सुनाउंगा.

देखें यह वीडिओ

https://www.youtube.com/watch?v=WusEh1TfCCA

Exit mobile version