0

राजस्थान के निकाय चुनाव में 25 में से 16 पर कांग्रेस

Share

गुजरात में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के अच्छे दिन राजस्थान में भी आने वाले. राजस्थान में इसकी शुरूवात भी होने लगी है शायद ये दर्शा रहा है निकाय चुनाव का परिणाम.

फाइल फोटो


गुजरात में अच्छे परफॉरमेंस से खुश कांग्रेस  में राजस्थान के स्थानीय निकाय उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन से भारी उत्साह है. राज्य के पंचायत चुनाव में 25 सीटों में से 16 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, जबकि जिला परिषद की चारों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीद्वार जीते हैं.
सबसे बड़ी बात है कि शहरी सरकार माने जाने वाली नगरीय निकाय चुनाव में भी सात-सात सीटें बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीद्वारों ने जीती हैं. शहरों में बीजेपी को मजबूत माना जाता रहा है लेकिन कांग्रेस ने इस उपचुनाव में बीजेपी से बराबरी कर ली है.
यह हार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए सेटबैक माना जा रहा है. उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के इलाके बारां की दोनों वार्ड में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यह जीत अलवर और अजमेर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में जुटी कांग्रेस के लिए ये अच्छी खबर है.
प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि ये उपचुनाव दर्शाता है कि राज्य की जनता मौजूदा सरकार से परेशान है और राज्य में बीजेपी की हार चाहती है. बीजेपी के खिलाफ विरोधी लहर चल रही है.
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने और गुजरात में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. वहीं, राजस्थान और गुजरात की सीमावर्ती सीटों पर कांग्रेस को सात सीटें मिलने से उम्मीद जताई जा रही है कि इसका असर राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी दिखाई देगा.