भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाड़ी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के पिता ने शुक्रवार सुबह एक महिला को कार से कुचल दिया. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
अजिंक्य रहाणे के पिता मधुकर बाबुराव रहाणे को महाराष्ट्र पुलिस ने कार ऐक्सिडेंट के जुर्म में गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई.
मृतक महिला की पहचान 67 वर्षीय आशाताई कांबले के रूप में हुई है. आशाताई उस वक्त दुर्घटना का शिकार हो गईं, जब वह कोल्हापुर नैशनल हाइवे पर स्थित कागल बस स्टेशन के करीब सड़क पार कर रही थीं.
India cricketer Ajinkya Rahane’s father Madhukar Baburao Rahane granted bail. He had been arrested after a 67-year-old woman died when his car hit her in Kolhapur #Maharashtra
— ANI (@ANI) December 15, 2017
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस कार को ड्राइव कौन कर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें, तो अजिंक्य रहाणे के पिता अपनी हुंडई आई-20 कार को ड्राइव कर रहे थे. वह अपने परिवार के साथ कहीं ट्रैवल पर जा रहे थे.
दुर्घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल महिला को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां घायल महिला ने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ उस समय रहाणे का पूरा परिवार कार में ही था. सभी कोल्हापुर से मुंबई की ओर जा रहे थे.
कोल्हापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 304A, 337, 338, 279 और 184 के तहत केस दर्ज किया है.
ज्ञात करवादे कि, इन दिनों श्री लंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के चलते अजिंक्य रहाणे अपने परिवार से दूर हैं और ऐसे में यह घटना उनको झकझोरने वाली है.
श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम एकदिवसीय मैच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.