0

PSL विवाद: डगआउट में मोबाइल इस्तेमाल करने पर फंसे वसीम, PCB ने किया बचाव

Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार रात पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मैच के दौरान कराची किंग्स के अधिकारी तारिक वसीम द्वारा डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सफाई दी है. पीसीबी ने कहा है कि कराची किंग्स की टीम ने गलती से टीम शीट पर तारिक वसीम का नाम टीम मैनेजर के रूप में नहीं लिखा.

इस मामले पर पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘कोई मुद्दा नहीं था. तारिक वसीम कराची किंग्स के टीम मैनेजर हैं और इसलिए वो भ्रष्टाचार रोधी इकाई के मुताबिक, पीएमओए में मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं. गलतफहमी इसलिए हुई थी, क्योंकि किसी और का नाम टीम मैनेजर के तौर पर लिख दिया गया था. वो शख्स हकीकत में टीम के सहायक मैनेजर हैं. इस पर बाद में सफाई दे दी गई और मीडिया को भी इस बारे में बता दिया गया. पीएसएल-2020 में अब यह मुद्दा नहीं है.’

इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि इस मुद्दे को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को देखना होगा. आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा था, ‘यह घरेलू मैच है और इसलिए यह पीसीबी का मुद्दा है.’ इस पूरे प्रकरण को टीवी पर देखा गया और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर भी किया गया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस पर टिप्पणी करने वालों में से एक थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना गलत है.’

टीम के कोच डीन जोन्स ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि वसीम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)/मैनेजर हैं और वह सिर्फ अपना काम कर रहे थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी टी-20 क्रिकेट लीगों की तरह ही, मैनेजर/सीईओ को फोन रखने की इजाजत होती है. इस मामले में तारिक जो हमारे सीईओ हैं वो अपना काम कर रहे थे. यहां वे हमारे लिए आज के लिए अभ्यास समय के लिए प्रबंध कर रहे थे. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया.’

Exit mobile version