पंकज त्रिपाठी ये वो नाम है जो आज के समय में बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेताओं में गिना जाता है हिंदी सिनेमा में कठिन परिश्रम करके उन्होंने अपना नाम कमाया है फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर मैं दमदार रोल देखने के बाद लोग उन्हें बेहद पसंद करने लगे हैं। त्रिपाठी ने सिर्फ फिल्मों से ही नहीं मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज से भी नाम कमाया है. उन्होंने अपनी फिल्मों और वेब सीरीज से लोगों को दीवाना कर रखा है.
हाल ही के दिनों में त्रिपाठी शेरदिल : द पीलीभीत सागा में नजर आए थे और अब उनकी चर्चा पॉपुलर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीज़न में हो रही है। क्रिमिनल जस्टिस:अधूरा सच कल 26 अगस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।
अब बात करेंगे पिंकविला पर हिमेश मांकड़ ने एक इंटरव्यू में निर्देशक रोहन सिप्पी और पंकज त्रिपाठी से पूछे गए सवाल पर, उनसे पूछा गया कि मीडिया ट्रॉयल और जो मिडिया में दिखाया जा रहा है क्या वास्तविकता से विपरीत है। रोहन सिप्पी ने जवाब देते हुए कहा की हम इस शो में दो हाई प्रोफाइल केस एक साथ दिखा रहे है और हम इस सीजन पर लोगों का ध्यान बाटने की कोशिश कर रहे हैं की कैसे परिवार उसके साथ व्यवहार करता है। इस सीजन में ये दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं नायक कोर्ट रूम ट्रायल के साथ- साथ मीडिया ट्रायल की मुश्किलों से निकलता है और इनके कई निष्कर्ष हैं। जनता को डिसाइड करना है कि वह इसे कैसे देखते हैं।
पंकज त्रिपाठी से जब मिडिया ट्रायल के बारे में सवाल किया गया और कैसे इंडस्ट्री के रूप में बॉलिवुड पर तंज कसा गया है, तो उन्होंने कहा की ये एक ओपन इंडस्ट्री है और किसी को भी मुक़दमे में डालने से पहले शो देखना चाहिए नाकि भावुक होना चाहिए। लोगों को कहानी को कहने सोचने और समझने की स्वतंत्रता है।
क्रिमिनल जस्टिस:अधूरा सच में पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के रुप मे एक मानवाधिकार वकील की भूमिका में नजर आए हैं। शो के तीसरे सीज़न के पहले दो एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुके हैं और आने वाले हर शुक्रवार पर अब देख सकते हैं।
इंडस्ट्री के बारे में मैं लोगों की राय बदलना चाहूंगा
पंकज ने इंडस्ट्री के बारे में जनता की गलत राय के बारे में भी टिप्पणी की और उन्होंने ये भी कहा है की उनका मानना है की इंडस्ट्री में लोग बहुत ही जल्दी लोगों की वैल्यू डिसाइड कर लेते है। इंटरव्यू के दौरान पंकज से पुछा गया की बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई ऐसी बात जो आप उसको बदलना चाहते हैं उन्होने कहा की इंडस्ट्री में लोगो के अंदर बहुत गलतफ़हमी है, सोशल मीडिया और बाहर भी। और में इस जगह रहकर काम कर रहा हूं तो जैसे अन्य क्षेत्रों में कॉम्पिटिशन है उतना ही यहां पे भी है। मैंने भी यहां पर कई मुश्किलों का सामना करके एक मुकाम हासिल किया है। और तो जैसे अन्य क्षेत्रों की तरह मुश्किलें और चुनौतियां भी बहुत हैं और कॉम्पिटिशन भी बहुत है इतना ही नहीं लोगों के अंदर डर भी बहुत है इसके बावजूद भी पंकज त्रिपाठी एक अभिनेता बना और कई अंदाजो से लोगों को दीवाना भी किया।
उन्होंने कहा मैं इंडस्ट्री के बारे में बस यह बदलना चाहूंगा की यहां आर्टिस्ट की कीमत बहुत जल्दी तय कर लेते है इतनी जल्दी किसी भी आर्टिस्ट की वैल्यू तय मत करिए उन्हें भी बराबर का मौका दीजिए और में इस बात को भी समझता हूं की इंडस्ट्री में मौका मिलना बहुत ही कठिन है क्योंकि हर व्यक्ति अपने आप को आगे बढ़ाना चाहता है।
कई बार मेरे जैसे टैलेंट को आने में बहुत ही टाइम लग जाता है और बहुत टैलेंटेड लोग अभी भी कतार में लगे हुए हैं।