0

तो फ़लस्तीन ने खोली पाक मीडिया के इस झूठ की पोल

Share

पिछले दिनों फिलिस्तीन के पाकिस्तान में राजदूत ने आंतकी हाफ़िज़ सईद के साथ स्टेज शेयर किया था. उसके बाद भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. इसके बाद फिलिस्तीन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने राजदूत को वापस बुला लिया था.

  • इसके बाद पाकिस्तान के कुछ मीडिया ने दावा किया कि फिलिस्तीन के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास ने अली को दोबारा पाकिस्तान का राजदूत नियुक्त कर दिया है.
  • लेकिन फिलिस्तीनी ऑफिसियलस ने इस खबर को खारिज किया है.
  • पाकिस्तान उलेमा काउंसिल ने फिलिस्तीनी सरकार द्वारा अली को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ प्रेसिडेंट से गुहार लगाई थी.
  • काउंसिल का कहना था कि दोनों देशों के लिए की गई अबू अली की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें फिर से बहाल करना चाहिए.
  • जियो न्यूज ने दावा किया था कि अली बुधवार को पाकिस्तान लौटेंगे और अपने पद पर दोबारा बहाल होंगे.

फ़लस्तीन ने दी सफाई

ANI की न्यूज़ के अनुसार नई दिल्ली में फिलिस्तीन एम्बेसी ने मामले पर सफाई दी. एम्बेसी ने राजदूत को बुलाए जाने वाली खबरों को खारिज करते हुए कहा,

हम इस जानकारी का खंडन करते हैं. हम नहीं जानते आपको ये जानकारी कहां से मिली. जहां तक हमारी जानकारी है,राजदूत फिलिस्तीन में ही हैं. हमने अपनी पोजीशन अपने पहले स्टेटमेंट में पिछले हफ्ते ही बता दी थी.