कर्नाटक में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही एम ई पी पार्टी का ज़िक्र भी चुनावी चर्चाओं में आम है. इस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा ग्रुप की नोव्हेरा शेख़ हैं. उन्होंने आगामी चुनावों के लिये आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
नोव्हेरा शेख़ ने आज जारी किये गए घोषणा पत्र में काफी बारीकी दिखाई है।
MEP ने आज जारी घोषणा पत्र में आम आदमी के मूल मुद्दों पर अधिक तवज्जह दी है जिससे आम आदमी पर काफी असर पड़ने की उम्मीद की जा रही है।
नोव्हेरा शेख़ ने अपने घोषणा पत्र में 72 कालम रखा है जिसमे मुख्य ये हैं।
- किसान-किसानो को लोन में सहायता और मुफ़्त बीज मुहैया कराने का वादा।
- व्यापार शुरू करने के लिये महिलाओं को 2 लाख तक का मुफ़्त लोन.
- गर्भवती महिला को मेडिकल सर्विसेज तथा महिलाओं से छेड़छाड़ पर सख्त कार्यवाही का वादा।
- गरीब परिवार को 30 किलो चावल।
- कर्नाटक के ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली देने का वादा।
- रोज़गार-बेरोज़गारों को रोज़गार मुहैया कराने का वादा साथ ही उनको भी रोज़गार जो अशिक्षित हैं।
- ग़रीब बच्चों के लिए फ्री प्रोफेशनल कोर्सेस का वादा।
मालूम होकि MEP पहली बार चुनावी मैदान पर है. पर जिस अंदाज़ में इस नई पार्टी का प्रचार अभियान चल रहा है. उससे कर्नाटक के चुनावी दंगल में पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के लिये एक और काम्पीटीटर मैदान पर है. जो उन्हें तगड़ा काम्पीटीशन देते नज़र आ रहा है.