0

नौकरी की मांग को लेकर मुंबई में छात्रों का प्रदर्शन

Share

दिल्ली में एसएससी छात्रों के धरना और प्रदर्शन की खबर अभी पुरानी नहीं हुई है. एक और खबर मुंबई से आ रही है कि छात्रों ने रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर रेल रोको आन्दोलन शुरू किया है. देश छात्रों और किसानों में आक्रोश लगातार लगातार बढ़ता जा रहा है.
कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र के किसानों द्वारा मुंबई में किये प्रदर्शन की चर्चा थी और अब रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों की भीड़ ने मंगलवार को प्रदर्शन  शुरू कर दिया है. सुबह 7 बजे से ही सैकड़ों छात्रों ने माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच रेल पटरियों पर कब्जा कर लिया, जिससे लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.

ज्ञात होकि छात्र अपने हाथों में पोस्टर लेकर रेलवे के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, उनकी मांग है कि सरकार उन्हें नौकरी दे.

  • प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि रेलवे में पिछले 4 सालों से कोई भर्ती नहीं हुई हैं.
  • एक छात्र ने कहा, “रेलवे की देरी की वजह से अबतक करीब 10 लोग सुसाइड कर चुके हैं.हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे।”
  • वहीं एक और छात्र ने कहा, “हम यहां से तबतक नहीं हिलेंगे जबतक खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल हमसे नहीं मिलते हैं. हम इससे पहले डीआरएम से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने भी हमारी बात नहीं सुनी.”

बताया जा रहा है कि ये अप्रेंटिस स्टूडेंट सालों तक काम कर चुके हैं लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को कंट्रोल में लाने के मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज.