0

नाना पटोले ने राहुल की रैली में, मोदी पर लगाए आरोप

Share

हाल ही में भाजपा की लोकसभा सीट से इस्तीफा दे चुके नाना पटोले ने गुजरात रैली में राहुल के साथ मंच साझा करते हुए प्रधान मंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उनसे मुलाकात के लिए गये हुए वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने ‘अभद्र’ व्यवहार किया था.
Image result for nana patole
रैली को संबोधित करते हुए पटोले ने कहा की उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देने का निर्णय इसलिए लिया कि मोदी सरकार किसानों के मुद्दे सुलझाने में असफल रही और स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशो को लागु के वादों पर भी खरी नहीं उतरी.
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि एक बार मोदी से मिलने उनके रेजिडेंस पर गये वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
ज्ञात हो  कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता नाना पटोले ने 8 दिसंबर को एलान करते हुए लोकसभा सदस्यता और बीजेपी से त्याग पत्र दे दिया था. इसके बाद से ही वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि नीतियों और सरकार पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले भी पीएम मोदी पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग और किसानों के फायदे के लिए कार्य नहीं करने के आरोप लगाए थे.