हाल ही में भाजपा की लोकसभा सीट से इस्तीफा दे चुके नाना पटोले ने गुजरात रैली में राहुल के साथ मंच साझा करते हुए प्रधान मंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उनसे मुलाकात के लिए गये हुए वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने ‘अभद्र’ व्यवहार किया था.
रैली को संबोधित करते हुए पटोले ने कहा की उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देने का निर्णय इसलिए लिया कि मोदी सरकार किसानों के मुद्दे सुलझाने में असफल रही और स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशो को लागु के वादों पर भी खरी नहीं उतरी.
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि एक बार मोदी से मिलने उनके रेजिडेंस पर गये वरिष्ठ सांसदों के साथ उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता नाना पटोले ने 8 दिसंबर को एलान करते हुए लोकसभा सदस्यता और बीजेपी से त्याग पत्र दे दिया था. इसके बाद से ही वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि नीतियों और सरकार पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले भी पीएम मोदी पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग और किसानों के फायदे के लिए कार्य नहीं करने के आरोप लगाए थे.