6 फरवरी को लोकसभा में भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कठोर सजा के साथ तीन साल की सजा की मांग की थी. इस मांग पर भाजपा के सांसद विनय कटियार को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने कह दिया कि मुसलमानों की भारत में आवश्यकता नहीं है. विनय कटियार ने कहा कि मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए.
भाजपा नेता विनय कटियार ने बुधवार को AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि मुस्लिमों ने धर्म के नाम पर देश को तोड़ा है, इसलिए उन्हें यहां से चले जाना चाहिए.
Doosri baat ye hai, Musalman iss desh mein rehna hi nahi chahye, unhone jansankhya ke aadhaar par desh ka batwara kardia toh iss desh mein rehne ki kya avashyakta thi? Unko alag bhu-bhaag de dia gaya, Bangladesh ya Pakistan jaayen yahan kya kaam hai unka? : BJP MP Vinay Katiyar pic.twitter.com/VXMw6rSx9X
— ANI (@ANI) February 7, 2018
कटियार ने कहा, “सरकार को एक ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिससे वंदे मातरम्, तिरंगे की बेइज्जती करने वालों और पाकिस्तानी झंडे लहराने वालों को सजा दी जा सके
देश के बंटवारे की वजह ही मुसलमान थे और जनसंख्या के आधार पर उनका बंटवारा कर दिया गया तो फिर उन्हें इस देश में रहने की आवश्यकता क्या है.
उन्होंने कहा कि उनकी मांग के अनुरूप उन्हें एक अलग भू-भाग दे दिया गया है वो वहां जाकर रहें. उनके लिए दो-दो देश हैं बांग्लादेश और पाकिस्तान वो जाएं और वहां जाकर रहें उनका यहां क्या काम है.
कटियार और ओवैसी की जुबानी जंग में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी कूद पड़े. उन्होंने कहा, ”अगर मुसलमान देश के नागरिक हैं तो उन्हें ये स्वीकार करना चाहिए कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनके DNA के मुताबिक ये सच है.”
Musalmaanon ko anivarya bana dena chahiye, ki agar tum iss desh ke nagrik toh yeh baat sweekar karo, jo DNA ke mutabik sach hai, ki tumhaare purvaj Hindu hain: Subramanian Swamy, BJP MP pic.twitter.com/X7JNKHA7ZO
— ANI (@ANI) February 7, 2018
कटियार के बयान के बाद इस पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि, भाजपा का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है और चिराग बुझने से पहले फड़फड़ाता है। हम क्या कह सकते हैं, अब वे बूढ़े हो गए हैं.”
Now what can we say? His tenure is about to end aur chirag bujhne se pehle bhadakta bahut hai, he is coming of age what can we say?: Asaduddin Owaisi on BJP MP Vinay Katiyar's statement on Muslims. pic.twitter.com/dY5n0i9MkG
— ANI (@ANI) February 7, 2018
क्या है पूरा मामला?
भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहे जाने के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय मुसलमानों के हक में एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है.
ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में मुस्लिमों से हो रहे बुरे बर्ताब का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी उन्हें और देश के तमाम मुसलमानों को पाकिस्तानी कहकर पुकारा जाता है.
केंद्र सरकार को इसे रोकने के लिए कानून बनाना चाहिए. इसे गैर-जमानती अपराध के दायरे में लाते हुए कम से कम 3 साल की सजा का प्रावधान करना चाहिए.