मम्मी मैं बंकर में हूं, सामने बम गिर रहे, घबरना मत.. और बेटी ने बंद कर लिया फोन, सीएम हेल्पलाइन पर मदद मांगने पर कहा, थाने में शिकायत दर्ज कराओ!
सरकारी आंकड़ों के अनुसार एमपी के 46 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। विदिशा की सृष्टि विल्सन भी यूक्रेन की राजधानी में फंसी है। रूस ने कीव पर हमला कर दिया है। वह कई इलाकों में बमबारी कर रहा है। सृष्टि कीव में फंसी हैं। रूस के हमलों से बचने के लिए हजारों लोगों ने बंकर में शरण लिया है। सृष्टि भी उनलोगों के साथ बंकर के अंदर ही है। उनकी विदिशा में रहती हैं। मां से सुबह में फोन पर बात हुई थी। इस दौरान सृष्टि ने कीव का हाल बताया है।
सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने फोन पर बात करते हुए कहा कि सुबह 8.45 बजे सृष्टि का कॉल आया था। उसने बताया कि मम्मी मैं बंकर में हूं। सामने वाली बिल्डिंग पर बम गिर रहे हैं। आपलोगों घबराना मत। हमलोग बंकर में ठीक है। इसके बाद सृष्टि विल्सन ने अपना फोन बंद कर लिया। उसने मां को बताया कि बंकर के अंदर नेटवर्क और अन्य चीजों की दिक्कत है। ऐसे में फोन को बंद कर ले रही हूं। फिर बात करूंगी।
वैशाली विल्सन ने जब #Ukraine में पढ़ने वाली अपनी बेटी सृष्टि की मदद के लिये भोपाल में #CMHelpLine में फ़ोन किया तो ये अजीब जवाब मिला. आप यूक्रेन के थाने में फ़ोन लगाइये. क्या स्तर है #CMHelpLine का @OfficeofSSC @ChouhanShivraj @DrPRChoudhary @VishvasSarang pic.twitter.com/7qYw00NBlO
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) February 23, 2022
वैशाली विल्सन ने बताया कि बंकर के अंदर बहुत लोग फंसे हुए हैं। सृष्टि वहां से एमबीबीएस कर रही है। पिछले पांच सालों से वह कीव में रह रही है। मां वैशाली विल्सन विदिशा जिला अस्पताल में नर्स है। युद्ध की खबर के बाद से ही वह बेटी की घर वापसी के लिए कोशिश कर रही थी। सीएम हेल्पलाइन में भी मदद मांगी थी तो वैशाली विल्सन को कहा गया था कि यूक्रेन की थाने में शिकायत दर्ज करवाओ।
इसके बाद बुधवार को वैशाली विल्सन को पीएमओ के नाम पर फर्जी कॉल भी आया है। यूक्रेन से बेटी की वापसी टिकट के नाम पर 42 हजार रुपये की ठगी भी विल्सन के साथ हुई। इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।