0

कार एक्सीडेंट में मोहम्मद शमी घायल, सर में लगे 9 टाँके

Share

हाल ही में पत्नी के साथ विवाद की वजह से चर्चा में रहे भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना के बाद उन्हें सर पर चोट लगी है, फ़िलहाल बताया जा रहा है कि वो सुरक्षित हैं. उनके सर पर 9 टाँके लगाए गए हैं,
शमी देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे थे. जिसके बाद शमी तड़के सुबह पांच बजे के करीब दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने शमी की कार को टक्कर मार दी.
हादसे में शमी की दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई है. जिसमें 3-4 टांके लगाए गए हैं. हादसे के बाद उन्हें सीएमआई अस्पताल ले जाया गया था. जहां सर्जन डॉ तरुण जैन ने उनका इलाज किया. शमी की हालत सामान्य बताई जा रही है और फिलहाल वो देहरादून में ही आराम कर रहे हैं.
फिलहाल, रोड एक्सीडेंट होने के बाद शमी की हालत सामान्य बताई जा रही है. उन्हें मामूली चोट आई है. लेकिन आईपीएल शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है. 7 अप्रैल से आईपीएल के मैच शुरू होने हैं. आईपीएल में मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं.
बीसीसीआई ने हाल ही में शमी को फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट देते हुए, उन्हें दोबारा कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया है. साथ ही उन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने की इजाजत भी दे दी गई है.