0

मोदी के गृहनगर में ही हारी भाजपा

Share

गुजरात विधानसभा में भाजपा ने बाजी मारली और अब गुजरात में सरकार भी भाजपा की बनेगी. पर मोदी के गृह नगर में भाजपा को मुहं की खानी पड़ी.
 
भले ही बीजेपी ने गुजरात में जीत हासिल कर ली हो लेकिन मेहसाणा जिले की ऊंझा विधानसभा क्षेत्र मे वह हार गई. इसी विधानसभा क्षेत्र में मोदी का गृहनगर वडनगर भी है.
ऊंझा सीट पर कांग्रेस की आशा पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नारायण पटेल को 19,000 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. 79 साल के पटेल ने 2012 में आशा पटेल को हराया था. लेकिन इस बार तस्वीर बदल गई. पटेलों के आरक्षण आंदोलन और ठाकुर समुदाय के कांग्रेस की ओर झुकाव ने पासा पलट दिया.

आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट से

गुजरात – उंझा परिणाम
  • डॉ. आशा पटेल – इंडियन नेशनल कांग्रेस 81797
  • पटेल नारायणभाई लल्लूदास (काका) भारतीय जनता पार्टी 62268
  • ठाकोर सहदेवजी विरसंगजी निर्दलीय 1728
  • घनश्यामभाई परागभाई सोलंकी बहुजन समाज पार्टी 1054
  • पटेल मनहरभाई माधवलाल निर्दलीय784
  • हरेशकुमार नरोत्तमभाई पटेल निर्दलीय 674
  • पटेल हिरलबेन संदीप कुमार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 610
  • पटेल रमेशभाई ईश्वरलाल आम आदमी पार्टी 387
  • दादावाला हसनअली इस्माइल भाई निर्दलीय 339
  • ठाकोर विष्णुजी नेनाजीयुवा सरकार 182
  • ठाकोर गोपाल जी पिराजीनवीन भारत निर्माण मंच142
  • ठाकोर सुधर्मसिंह ईश्वरजी भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी115
  • Nota 2912