गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म हो गये, पर नेताओं का अभी तक आरोप प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है. गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने चुटकी ली और तंज कसा.
कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने आज भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, गुजरात के सीएम के लिये स्मृति इरानी..? गुजरात में जरा सी सीट क्या कम हुई, मोदी जी गुजरात से बदला लेने लगे..? हे प्रभु ! गुजरात, गुजराती और गुजरातियों की रक्षा करना..
गुजरात के सीएम के लिये स्मृति इरानी..? गुजरात में जरा सी सीट क्या कम हुई, मोदी जी गुजरात से बदला लेने लगे..? हे प्रभु ! गुजरात, गुजराती और गुजरातियों की रक्षा करना..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) December 20, 2017
दुसरे ट्वीट में भाजपा पर चुटकी लेते हुए, ट्वीट किया और लिखा कि, उत्तरप्रदेश सरकार ने हिंदू तीर्थ यात्रा की योजनायें रद्द की..? अचरज कैसा ! गुजरात चुनाव हो तो गये..! अब हिंदू केवल “ठेंगा” है..?
उत्तरप्रदेश सरकार ने हिंदू तीर्थ यात्रा की योजनायें रद्द की..? अचरज कैसा ! गुजरात चुनाव हो तो गये..! अब हिंदू केवल “ठेंगा” है..? https://t.co/3nKcytKb7y
— Jitu Patwari (@jitupatwari) December 20, 2017
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई श्रवण यात्रा योजना को रद्द कर दिया है.
साल 2015 में शुरू हुई इस योजना के तहत राज्य के बुज़ुर्ग हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए धार्मिक स्थलों के लिए मुफ़्त यात्रा का प्रावधान था. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा है कि सरकार की इस योजना को फिर से चालू करने का कोई इरादा नहीं है.