प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बच्चों के लिए लिखी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ शनिवार को लॉन्च हो गई है. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लांच सेरेमनी में शामिल हुए. किताब का विमोचन प्रवासी भारतीय केंद्र में हुआ. ‘एग्जाम वारियर्स’ का प्रकाशन पेंग्विन बुक्स द्वारा किया है. मोदी ने इसमें बच्चों को एग्जाम स्ट्रेस से निपटने और अच्छा परफॉर्म करने के टिप्स दिए हैं.
लेकिन लौन्चिंग के कुछ घंटे बाद ही किताब का ट्विटर पर लोगो ने खूब ट्रोल किया. बुक के लोकार्पण के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. उनमें से कुछ चुनिदा कॉमेंट्स हम आपके मनोरंजन के लिए लेकर आए हैं.
Exam warriors आ रही है, देखिएगा भक्त लोग ये सोच के पुस्तक ना ख़रीद लें कि 30 दिनों में योद्धा बनना सीखें😂😂😀😀😀🤓#modibooklaunch
— ashish (@mishraashish51) February 3, 2018
https://twitter.com/MUSLIMBTHNHUMAN/status/959943743909650432
Exam warriors आ रही है, देखिएगा भक्त लोग ये सोच के पुस्तक ना ख़रीद लें कि 30 दिनों में योद्धा बनना सीखें😂😂😀😀😀🤓#modibooklaunch
— ashish (@mishraashish51) February 3, 2018
After “Exam Warriors”, waiting for Narendra Modi’s book on “Holding Press Conferences”
— SamSays (@samjawed65) February 4, 2018
और exams में फेल हो जाओ तो चाय की दुकान लगाओ ।
— DrDinesh. (@DrDineshVerma7) February 3, 2018