मुरैना (मध्य प्रदेश): क्या आपने कभी माता-पिता को बोर्ड परीक्षाओं में अपने छात्रों को धोखा देने में मदद करते हुए सुना है? खैर, यह सब मध्यप्रदेश के मुरैना में हुआ है। सामने आई खबरों के अनुसार मुरैना में माता-पिता कथित तौर पर एक परीक्षा केंद्र में घुस गए, जहां पर कक्षा 5 वीं और कक्षा 8 वीं की परीक्षाएं चल रही थीं। जिसके बाद दरवाजा बंद कर दिया गया और उन परिजनों ने अपने बच्चों को नकल करने में मदद की। यह सब स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में हो रहा था।
यह घटना मुरैना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसेनी परीक्षा केंद्र की है, जहां 18 स्कूलों के छात्र परीक्षा दे रहे थे। कक्षा 5 वीं के छात्र हिंदी की परीक्षा दे रहे थे, जबकि कक्षा 8 वीं के छात्र विज्ञान का पेपर हल कर रहे थे। जब ऑन यूटी टीचर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये इसी गांव के रहने वाले थे। जब हमने उन्हें जाने के लिए कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया” और एक दर्जन से अधिक पालक माता-पिता स्कूल परिसर में घूम रहे थे, फिर भी स्कूल के प्रमुख और कर्मचारियों ने इसपर आपत्ति नहीं ली।
From Morena: Parents barge in exam centre, lock the door and help their children cheat in presence of teachers#MadhyaPradesh #examcentre #news pic.twitter.com/blNRMHd8a1
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) March 29, 2023
जैसे ही इस घटना की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक तक पहुंची, उन्होंने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात होकि इस वर्ष से नई शिक्षा नीति के तहत मध्यप्रदेश में पुनः आठवी और पाँचवी की परीक्षा बोर्ड ले रहा है। ऐसे में बच्चों के माता पिता के अंदर एक तरह का डर बैठा हुआ है। पर डर है, तो बच्चों को घर में पढ़ाई कराना चाहिए, नाकि नकल ।