0

क्या SSC में व्यापम की तरह कोई घोटाला हुआ है ?

Share

एक नए घोटाले की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इस नए घोटाले को व्यापम घोटाले की तरह बताया जा रहा है. स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन में पेपर ऑऊट करने के आरोप लगाए गए हैं. दर असल एसएससी अब सवालों  के घेरे में है.
स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन एक केन्द्रीय संस्था है, जो विभिन्न प्रकार के सरकारी विभागों के कम्पीटीटिव एग्ज़ाम्स करवाती है. संस्था पर इलज़ाम है, कि बहुत से एग्ज़ाम के पेपर ऑऊट करा दिए जाते हैं. या फिर दूसरी तरह से सेंटिंग करके योग्य लोगों को पास करा दिया जाता है. अन्य अनियमतताओं का भी आरोप इस संस्था पर है.


इस तरह एक ही घोटाला मध्यप्रदेश में पकड़ में आया था, जिसे व्यापम घोटाले के नाम से जाना जाता है. भारत के इतिहास में व्यापम जैसा व्यापक घोटाला सामने नहीं आया. इस घोटाले में 17 तरह की प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में फ़र्ज़ी तरीके से भर्तियाँ की गई थीं व प्रवेश परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को पास कराया गया था.

इस घोटाले के विरोध में SSC की परीक्षा देने वाले छात्रों ने दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स में विरोध प्रदर्शन किया है. ट्वीटर में भी #SSCScam हैज़टैग का उपयोग करके ट्वीट किये जा रहे हैं.

देखें कुछ ट्वीटस

https://twitter.com/UjjalChatterje4/status/968765278648709120


 


https://twitter.com/war_dreamer/status/968780675888435200