0

क्या डेरा समर्थक हनिप्रीत के खिलाफ़ गवाही देंगे ?

Share

पंचकुला पुलिस ने हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार बाबा गुरमीत राम सिंह की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत और 14 अन्य के खिलाफ चार्जशीट फाइल करते हुए दो डेरा समर्थकों को उनके खिलाफ गवाह के रूप में पेश करेगी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो गवाह अनिल कुमार और राजेश कुमार ने डेरा में 17 अगस्त को आयोजित मीटिंग में 70-80 लोगों के साथ मौजूद थे. उस मीटिंग में ही पंचकुला में हिंसा भड़काने की साजिश रची गयी थी.
कथित तौर पर उन दो लोगों ने पुलिस को गवाही दी है कि वो उस मीटिंग में मौजूद थे जिसकी अध्यक्षता हनीप्रीत द्वारा की गयी थी, जिसमे पंचकुला हिंसा की साजिश रची गयी थी. उन्होंने कहा कि डेरा समर्थक राम रहीम को छुड़ाने के लिए लोगो का खून बहाने के तैयार थे.

Image result for honeypreet

फाइल फोटो


एक रिपोर्ट के अनुसार, हनीप्रीत और अन्य आरोपियों के खिलाफ लोकल कोर्ट 21 दिसम्बर से सुनाई शुरू करेगा. आरोपियों ने उन लगे आरोपों से कथित तौर से इंकार किया हैं.
हरयाणा की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने 28 नवम्बर को हनीप्रीत और अन्य उन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी जो पंचकुला में हिंसा भड़काने से संबध रखते हैं. ज्ञात हो जिस दिन डेरा प्रमुख को आरोपी साबित किया था उसी दिन पंचकुला हिंसा में 40 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे.
पुलिस ने हनीप्रीत और 14 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है जिसमे हनीप्रीत और 11 अन्य को देशद्रोह और साजिश रचने और अन्य IPC धाराओ के तहत और 3 को IPC धारा 216 के तहत दोषी मानते हुए हनीप्रीत को शरण देने के लिए चार्जशीट पेश की हैं.
Exit mobile version