आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्यों के नाम का ऐलान होने के तुरंत बाद ही पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार किया.
कुमार विश्वास ने कहा कि उनके कई निर्णय चाहे सर्जिकल स्ट्राइक के हों, चाहे आंतरिक भ्रष्टाचार से आंख फेरना हो, चाहे पंजाब में अतिवादियों को लेकर सॉफ्ट रहना हो, चाहे टिकट वितरण में जो गड़बड़ियां मिली पारदर्शिता मिली, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो.
चाहे जो भी विषय हो मैंने जो-जो सच बोला आज उसका पुरस्कार मुझे दंडस्वरूप दिया गया, मैं उसका आभार व्यक्त करता हूं. ये सच्चे तौर पर एक कवि, एक मित्र की सच्चे आंदोलनकारी की जीत है. कुमार विश्वास ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आपको मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे, मैं उनको बधाई देता हूं और अपनी शहादत स्वीकार करता हूं.
उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर तमाम मुद्दों पर सच बोलने की सजा दी गई है. केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कुमार ने कहा कि उनसे असमहत होकर पार्टी में जीवित रहना संभव नहीं है.
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि बस एक निवेदन करता हूं कि युद्ध का भी एक नियम होता है, मैं तो आपका भाई हूं, मित्र हूं, शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जानता हूं आपकी इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ होता नहीं है. आपसे असहमत रह के वहां जीवित रहना मुश्किल है. आंदोलन का हिस्सा हूं तो ये अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ ना करें.
#WATCH: Kumar Vishwas talks to the media after announcement of AAP's Rajya Sabha nominees, says, 'In the form of punishment, I have been given an award for speaking the truth.' pic.twitter.com/xGoxpKvXZg
— ANI (@ANI) January 3, 2018
कुमार विश्वास ने भी अपने ट्वीटर पर “सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्ध चाहे राजा राम हों, चाहे गौतम बुद्ध” पंक्तियाँ ट्वीट की है.
"सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्ध
चाहे राजा राम हों, चाहे गौतम बुद्ध" 🙏 pic.twitter.com/cY2z8ikygd— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2018