दिल्ली में पोलुशन को लेकर बैठक के द्वंद्व को केजरीवाल ने ट्वीट कर साफ़ किया. दरअसल केजरीवाल पीछले 3-4 दिनों से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे है. ताकि मिलकर खेतों में जल रही पराली को लेकर समझौता हो सके. आज हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर दिल्ली आये हुए थे. उन्होंने केजरीवाल को यह कहकर कोसा था कि ‘मैं दिल्ली में हूँ बैठक को लेकर उतावले होने वाले केजरीवाल कहाँ है’.
'Am in Delhi, where's the meeting?' ML Khattar takes on Arvind Kejriwal #smog https://t.co/hqdo75o9H5 pic.twitter.com/Jkrfqdn6jd
— NDTV (@ndtv) November 13, 2017
बाद में केजरीवाल ने उनसे बात कर बुधवार को चंडीगढ़ में मीटिंग तय की.
Sir, my office is constantly trying to fix meeting https://t.co/47LwxvQmjp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2017
Khattar ji called. He is in Del till tomo. Says he is v busy n can't meet me in Del. He has asked me to come to Chandigarh on Wed. I look forward to meeting him in Chandigarh on Wed
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2017
आशा है कि दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में एयर पोलुशन को लेकर कोई स्थायी समाधान निकलेगा और कोहरे के बादल छटेंगे.