0

ट्रेज़ मी इण्डिया की नई ब्रांड अम्बेसडर बनीं जैकलीन फर्नांडीज़

Share

मुंबई : मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की हॉट दिवाज़ की फ़हरिस्त में बड़ा नाम और एक के बाद एक हिट फ़िल्में देने वाली, बेहद ही ख़ूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘ढिशूम’ की सफलता का स्वाद चख रहीं हैं, इसी बीच भारत में हेयर केयर ब्रांड ट्रेसमी के नए चेहरे के रूप में उन्हें चुना गया है. ब्रांड एंबेसडर के रूप में जैकलिन ट्रेसमी इंडिया के अभियान में शामिल होंगी, जो अगले महीने से शुरू होगा. वह इससे जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. जैकलिन ने कहा, ‘ट्रेसमी इंडिया के साथ जुड़ना रोमांचक होगा. शानदार बालों के साथ चलने का विचार मुझे पसंद आया.