0

क्या अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट की नई दीवार हैं

Share

पिछली 4 पारियों में रहाने का तीसरा शतक है. उन्होंने विंडीज के खिलाफ जो रिकॉर्ड बनाया है, वह अपने आप में बिरला है. रहाणे ने लगातार 8 सीरीज में टेस्ट मैचों की कम से कम एक पारी में हर बार 90 से अधिक का स्कोर किया है. एक और बात रहाणे ने अब तक टेस्ट में 7 शतक लगाए हैं, जिनमें से 5 विदेशी धरती पर हैं. उनके ये शतक ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ आए हैं. लोकेश राहुल को ‘रन मशीन’ बताए जाने को लेकर अभी चर्चा जारी ही थी कि जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्टायलिश बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शतक (108*) जड़कर एक बार फिर विदेशी घरती पर खुद को साबित कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है. जमैका का तेज विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से कतई आसान नहीं है, क्योंकि इसमें बाउंस भी है और स्विंग भी. रहाणे की इस पारी से टीम इंडिया ने मैच में काफी मजबूत पकड़ बना ली है. रहाणे का विंडीज के खिलाफ यह पहला टेस्ट शतक है. यदि रहाणे के अभी तक के टेस्ट रिकॉर्ड को देखा जाए, तो सही मायनों में वही ‘रन मशीन’ हैं… तभी तो चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम का उपकप्तान भी बना दिया है.

Exit mobile version