देश में राजनीति के अलग-अलग रूप रोज़ नज़र आते हैं, हर दिन भारतीय राजनीति में कुछ न कुछ नया होता रहता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आये हैं, एक नया शो “राजनीति. जहां हर राजनीतिक मुद्दे पर बात होगी, बात होगी देश के अलग -अलग हिस्सों में होने वाले राजनीतिक हलचल की. उम्मीद है, आपको यह शो पसंद आएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=WusEh1TfCCA
पेश है “राजनीति” का पहला एपिसोड
राजनीति के पहले एपिसोड में हम बात कर रहे हैं, दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु की, क्योंकि सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश का औपचारिक ऐलान कर दिया है. अब देखना ये है कि, क्या जयललिता की मौत के बाद खाली हुए राजनीतिक स्पेस को भर पायेंगे ?
ये भी पढ़ें-
- रजनीकांत के राजनीति डेब्यू पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी
- अब राजनीति के मैदान में उतरेंगे “रजनीकांत”
- क्या जीएसटी ने नए नए चोर पैदा किए हैं?
- क्या सही थी 2जी स्पेक्ट्रम पर कपिल सिब्बल की ‘जीरो लॉस’
- यूएन में भारत ने दिया फ़लस्तीन का साथ, येरुशलम मुद्दे पर ट्रंप और इज़राईल को झटका
- क्या धर्म के नाम पर हो रही, हत्याओं के विरोध में आयेंगे धर्मगुरु
- टीवी जो ज़हर बो रहा है, उसका पेड़ ऊग आया है