क्या कोरोना की तीसरी लहर आ गयी है?

Share

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के भयानक मंज़र के बाद अब फिर एक बार भारत मे कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।सभी को तीसरी लहर का डर सता रहा है।

स्वास्थ मंत्रालय के हालिया आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटो में देश में 42,618 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं मौत का आंकड़ा देखा जाए तो पूरे देश में 330 मरीज़ों की मौत हुई है।बीते सप्ताह की बात की जाए तो देश में 433 मौत के साथ 42,872 केस दर्ज किए गए थे।

शुक्रवार को जहां ये आंकड़ा 47 हज़ार था,वहीं अब देश में कोरोना से संक्रमित लोगो की कुल संख्या 3,29,45,907 हो गयी है।

केरल में हालात अब भी नाज़ुक

तीसरी लहर के हॉट्स्पॉट केरल की बात की जाए तो वहां के हालात बाकी राज्यो की तुलना में कही ज़्यादा चिंताजनक और चौका देने वाले हैं। बीते शुक्रवार अकेले केरल में 29,322 कोविड मामले सामने आए।131 की मौत के साथ शुक्रवार को ही 22,938 लोग रिकवर हुए हैं।

हालिया आंकड़े के बाद अब केरल में कोविड मरीज़ों की कुल संख्या 41,51,455 हो गयी है। दूसरी और मौत का आंकड़ा 21,280 हो गया है। केरल में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 38,83,186 हो गयी है।

अन्य राज्यो में कोरोना की स्थिति

केरल के अलावा अन्य राज्य की बात की जाए तो बाकी राज्यो की स्थिति अभी ठीक है। 2 सितंबर के आंकड़े के अनुसार यूपी में 35, उत्तराखंड में 35, गुजरात में 10 और आंध्र प्रदेश में 1,378 मामले सामने आए थे। दूसरी और इन राज्यो में मौत की संख्या यूपी में 16, और आंध्र प्रदेश में 10 है।

वेक्सिनेशन की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 58,85,687 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।वहीं, पूरे देश में 67,72,11,205 लोगो को वेक्सीनेट करने के बाद देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4,05,681 है। 3 करोड़ 21 लाख 1 अब तक कोरोना से ठीक हो चुके है, वहीं 4 लाख 40 हज़ार 225 लोगो की मौत हो चुकी है।

• राज्यवार आंकड़े (2 सितंबर के आंकड़े)

-दिल्ली : 39 नए मामले, एक भी मौत नहीं।
-बिहार : 10 नए मामले, 01 मौत।
-असम -554 नए मामले, 10 मौत।
-छत्तीसगढ़ : 46 नए मामले, एक भी मौत नहीं।
-अरुणाचल प्रदेश : 44 नए मामले, एक मौत।