सूरत के मेगा शो के बाद हार्दिक पटेल ने भाजपा पर तगड़ा हमला किया है. उन्होंने भाजपा पर रैली रोकने को लेकर 5 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया है.हार्दिक ने रैली के दौरान संबोधित करते हुए भाजपा पर 5 करोड़के ऑफर की बात कही, कि सूरत में रोड शो न करने के लिए भाजपा की ओर से उन्हें 5 करोड़ रुपये का ऑफर आया था. हार्दिक ने कहा कि उनके शक्ति प्रदर्शन की भाजपा को पहले से भनक हो गई थी और इसीलिए उनके आगे करोड़ों रुपये की पेशकश की गई.
ज्ञात होकि सूरत में हुई हार्दिक की रैली में भारी जनसैलाब उमड़ा था, क्योंकि इस दौरान करीब डेढ़ से दो लाख लोगों के रैली में शामिल होने का अनुमान लगाया गया. हार्दिक पटेल का कहना है कि बीजेपी नेता अंहकार में डूबे हुए हैं इसलिए उन्होंने रैली के दौरान ही अपने समर्थकों से उन्हें हराने की अपील की.
हार्दिक पटेल गुजरात में पाटीदारों की ओर से कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं और वे लगातार भाजपा पर आरक्षण को लेकर निशाना साधे हुए हैं. हाल ही में हार्दिक ने कांग्रेस को इस शर्त पर समर्थन देने का ऐलान किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो पाटीदारों के आरक्षण की मांग को पूरा किया जाएगा.
देखना ये है कि अब भाजपा हार्दिक के खिलाफ़ कौनसा पैंतरा लाती है. क्योंकि एक के बाद एक पैंतरे फ़ेल होते नज़र आ रहे हैं. क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है, कि जैसे-जैसे चुनाव आ रहे हैं और हार्दिक पर भाजपा के हमले होते जा रहे हैं. वैसे-वैसे हार्दिक की लोकप्रियता में दिन रात भारी वृद्धि हो रही है.