बेटे Aryan khan ने जो झेला, उस पर बोलीं Gauri Khan

Share
Nalini Singh

मोस्ट पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान गेस्ट थीं, उनसे करण जौहर ने  खूब सारी चटपटी गॉसिप की और इस दौरान उनके बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर भी करन ने चर्चा की। गौरी खान ने अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है?

पिछले साल सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और अब उनको इसी साल एनसीबी से क्लीन चिट मिली चुकी है। एनसीबी ने आर्यन खान को 22 दिन तक गिरफ्तार करके रखा था और साथ में मीडिया ने उनके परिवार पर नज़र रखी थी और उन्हें उस समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस समय खान परिवार को उनके फैंस और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में दोस्तों ने और सहयोगियों ने उनका पूरा साथ दिया था।

शो कॉफी विद करन में गौरी खान ने आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर बात की और साथ ही अपने अनुभव को साझा किया। शो में करन जौहर ने शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान का नाम बिना लिए ही अपनी बात रखते हुए कहा कि यह सिर्फ शाहरुख खान के लिए नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए बहुत ही कठिन समय रहा है। आप सभी ने इस मुश्किल समय में काफी मजबूती से उसका सामना किया है मुझे पता है कि एक परिवार के लिए यह समय काफी कठिन रहा होगा मैं आपको एक मां के रूप में और उनको एक पति के रुप में जानता हूं हम सभी एक परिवार के ही सदस्य हैं। करन ने साथ ही ये भी कहा की मुझे लगता है कि मैं आपके बच्चों का गॉडपेरेंट हूं। और मैंने देखा है गौरी कि तुम बहुत ही मजबूत इंसान हो।

करन ने गौरी से पूछा कि ऐसे कठिन समय में अपने आप को कैसे संभाला और अपने साथ-साथ परिवार को भी। गौरी ने करन के सवाल का जवाब देते हुए कहा हां, एक परिवार के रूप में, हम जिस दौर से गुजरे हैं… मुझे लगता है कि एक मां के रूप में, एक माता-पिता के रूप में हमने जो कुछ झेला है, उससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता। लेकिन आज जहां हम एक परिवार के रूप में खड़े हैं, मैं कह सकती हूं कि हम एक ऐसी खास जगह पर हैं जहां हम सभी से प्यार पाते हैं…और हमारे सभी दोस्त, और इतने सारे लोग जिन्हें हम जानते तक नहीं थे उन्होंने भी अपना संदेश और इतना प्यार दिया और मैं उनका धन्यवाद करती हूं और मैं कहूंगी कि सभी फैंस की आभारी हूं जिन्होंने हमारी सहायता की हैं।