रूस के साइबेरियाई शहर केमरोव में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, मॉल में लगी आग के कारण कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. ख़बरों के मुताबिक आग के कारण मॉल में फंसे हुये 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
रूसी जांच समिति ने तास संवाद समिति को बताया,”केमेरोवो शॉपिंग सेन्टर में आग लगने की घटना में फिलहाल हम 37 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर सकते हैं.” जांचकर्ताओं ने पहले बताया था कि एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 30 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
केमोरोवो साइबेरिया का एक अहम कोयला खदानों वाला शहर है। ये शहर मॅास्को से करीब 3600 किलोमीटर दूर है. शोपिंग सेंटर में दो सिनेमाघरों की छत गिर गयी. बचावकर्मियों वहां फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य कर रहे है. मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, रूस के आपात सेवा मंत्री व्लादिमिर पुत्श्कोव केमेरोवो गये हैं.
0