मुंबई – मशहूर फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने बुधवार को वुमेंस डे के मौके पर एक के बाद एक कई विवादित ट्वीट किए. उन्ही में से एक ट्वीट में उन्होंने कहा “कि मैं चाहता हूं कि दुनिया की हर महिला पुरुषों को उतनी ही खुशी दे, जितनी सनी लियोनी देती है”. फिर क्या उस ट्वीट के बाद भारी बवाल मच गया, लोगों ने ट्विटर पर जमकर उन पर गुस्सा निकाला. लोगों की प्रतिक्रिया पर उन्हें अपने ट्वीट पर सफाई देनी पड़ी. बाद में उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘मेरे ट्वीट के बारे में बहुत सी गलत बातें कही जा रही हैं जो हिपोक्रेसी को दिखाता है, उनके (सनी) पास दूसरी महिलाओं से ज्यादा ईमानदारी और सेल्फ रिस्पेकट है’ इसके बाद ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सनी के हजारों फैन उनकी खूबसूरती की वजह से नहीं है बल्कि यह उनकी महानता है जो उन्हें सबसे अलग करती है. गोवा में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है, यह केस एक्टिविस्ट विशाखा महाम्बरे ने दर्ज करवाया है.
I wish all the women in the world give men as much happiness as Sunny Leone gives
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि क्या इसलिए पुरुष दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि साल के सभी दिन पुरुषों के लिए होते हैं और महिलाओं के लिए बस एक दिन छोड़ दिया गया है? इसके बाद उन्होंने लिखा कि वुमेंस डे को मेंस डे कहना चाहिए, क्योंकि पुरुष महिलाओं को इतना सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं महिलाओं को सेलिब्रेट नहीं करतीं.
On behalf of all men I hereby wish all the women a Very Happy #MensDay
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
Women's day should be called #MensDay because men celebrate women much more than women celebrate women
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017