0

दुबई के होटल JW MARRIOTT ने 'इस्लामोफोबिक शेफ' अतुल कोचर को दिखाया बाहर का रास्ता

Share

दुबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल ने स्टार शेफ अतुल कोचर को इस्लाम के खिलाफ ट्वीट करने के लिए उन्हें हटा दिया है. रंगमहल रेस्टोरेंट के स्टार शेफ अतुल कोचर ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के क्वांटिको के एपिसोड की आलोचना के साथ इस्लाम पर भी आपत्तिजनक शब्द कहे थे।

शुरुआत में जेडब्ल्यू मैरियट होटल ने कोचर के ट्वीट से किनारा कर लिया था. होटल ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह कोचर की टिपण्णी से सहमत नहीं है न ही उनके ट्वीट का समर्थन करता है. जिसके बाद ट्विटर पर यूज़र्स के विरोध की बाढ़ सी आ गई थी।
https://twitter.com/atulkochhar/status/1006099306590474240

https://twitter.com/atulkochhar/status/1006587584179564544
विरोध बढ़ता देख जेडब्ल्यू मैरियट होटल प्रबंधन ने शेफ अतुल कोचर के साथ अपना क़रार खत्म कर लिया है और एक बयान जारी कर कहा है कि ‘शेफ अतुल कोचर के हाल के आपत्तिजनक बयान को देखते हुए हमने उनके साथ रंग महल के लिए अपना समझौता खत्म करने का फैसला किया है, शेफ अतुल कोचर अब इस रेस्टोरेंट से जुड़े नहीं रहेंगे।’


JW MARRIOTT
आगे होटल ने अपने बयान में कहा कि ‘जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हम संस्कृति की विविधता पर गर्व करते हैं, हम परंपरागत उच्च सेवा मानकों को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए रंग महल प्रसिद्ध है।