दुबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल ने स्टार शेफ अतुल कोचर को इस्लाम के खिलाफ ट्वीट करने के लिए उन्हें हटा दिया है. रंगमहल रेस्टोरेंट के स्टार शेफ अतुल कोचर ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के क्वांटिको के एपिसोड की आलोचना के साथ इस्लाम पर भी आपत्तिजनक शब्द कहे थे।
शुरुआत में जेडब्ल्यू मैरियट होटल ने कोचर के ट्वीट से किनारा कर लिया था. होटल ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह कोचर की टिपण्णी से सहमत नहीं है न ही उनके ट्वीट का समर्थन करता है. जिसके बाद ट्विटर पर यूज़र्स के विरोध की बाढ़ सी आ गई थी।
https://twitter.com/atulkochhar/status/1006099306590474240
विरोध बढ़ता देख जेडब्ल्यू मैरियट होटल प्रबंधन ने शेफ अतुल कोचर के साथ अपना क़रार खत्म कर लिया है और एक बयान जारी कर कहा है कि ‘शेफ अतुल कोचर के हाल के आपत्तिजनक बयान को देखते हुए हमने उनके साथ रंग महल के लिए अपना समझौता खत्म करने का फैसला किया है, शेफ अतुल कोचर अब इस रेस्टोरेंट से जुड़े नहीं रहेंगे।’
We are aware of the comments made by Chef Atul Kochhar. We would like to stress that we do not share the same views as stated in the remark, nor is it a representation of the culture of diversity and inclusion that we pride ourselves on at the hotel.
— JW Marriott Marquis (@JWDubaiMarquis) June 11, 2018
JW MARRIOTT
आगे होटल ने अपने बयान में कहा कि ‘जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हम संस्कृति की विविधता पर गर्व करते हैं, हम परंपरागत उच्च सेवा मानकों को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए रंग महल प्रसिद्ध है।