0

शर्मनाक – दिल्ली में महिला की पिटाई करके निर्वस्त्र घसीटा गया

Share

महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ और गंदी हरकतो का दिल्ली का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन दिल्ली की सड़को पर ऐसा कुछ ना कुछ होता ही रहता है जिससे दिल्ली शर्मसार होती रहती है. महिला अधिकारों के लिए बनी दिल्ली महिला आयोग की ही एक वॉलेंटीयर के साथ कुछ लोगों ने ना सिर्फ मारपीट की है बल्कि उसके कपड़े फाड़कर परेड भी करवाई. आरोपी यहीं नहीं रूके और महिला की ऐसी अवस्था का वीडियो भी बनाया.

सांकेतिक फोटो


मामला दिल्ली के नरेला इलाके का है. यहां अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मुहिम चला रही एक महिला के कपड़े फाड़ कर उसे नंगा किया गया और फिर सरेराह डेढ़ किलोमीटर तक घुमाया गया. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने डीसीपी को समन भेजा है.
महिला के आरोपों के मुताबिक उसके साथ मारपीट की गई और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया. महिला ने बताया, ‘’वो मुझे रोड पर मारते रहे. मैं कछ नहीं बोली. मैंने सिर्फ यही कहा कि मैंने नशे के खिलाफ आवाज उठाई है. नशा बंद होना चाहिए. हमारी कॉलोनी में खुला नशा बिकता है. वो भी पुलिस बूथ के सामने. कोई बोलता नहीं है और मैंने बोला तो उसकी मुझे सजा दी है.’’
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बताया कि बुधवार रात महिला ने नरेला इलाके में सांसी महिलाओं से शराब पकड़वाने में  मदद की थी. इसलिए उस पर हमला किया गया. बुधवार को इलाके से लगभग 350 बोतल शराब पकड़ी गई. शराब पकड़वाए जाने पर शराब माफिया के लोगों ने पुलिस के सामने ही महिला को जान से मारने की धमकी दी थी. आयोग ने पुलिस से महिला को सुरक्षा देने के लिए कहा था.


पुलिस उपायुक्त के अनुसार वारदात में शामिल राकेश के खिलाफ पहले से 21 आपराधिक मामले व उसकी पत्नी आशा के खिलाफ नौ मामले दर्ज हैं. पुलिस वारदात में शामिल महिलाओं की तलाश में छापेमारी कर रही है. आशा के खिलाफ नौ अप्रैल को भी नशा मुक्ति पंचायत की एक महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस ने धारा 323, 342, 354, 354बी, 506, 509 के तहत छेड़छाड़, मारपीट, रास्ता रोकने व जान से मारने की धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया है.