0

कांग्रेस के नेता अर्जुन मोडवाडिया चुनाव हारे

Share
Avatar

 
गुजरात विधानसभा के चुनाव की गणना लगातार जारी है, रूझानों में गुजरात में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी जबरजस्त टक्कर दी है. पर उनके पुराने नेता चुनाव में पिछड़ रहे हैं.
कांग्रेस के नेता अर्जुन मोडवाडिया चुनाव हार गये. वो पोरबन्दर से चुनाव लड़ रहे थे, वो 1855 वोटों से हार गये. भाजपा के बाबुभाई भिमाभाई बोखिरिया जीते हैं.
इस विधानसभा सीट के इतिहास पर नजर डालें तो इस सीट पर कभी कांग्रेस का कब्जा रहा तो कभी बीजेपी का.
 

गुजरात – पोरबंदर
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया भारतीय जनता पार्टी 72430
अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडीया इंडियन नेशनल कांग्रेस 70575
आनंदभाई हाजाभाई मारू बहुजन समाज पार्टी 4337
मोढवाडीया अरजनभाई विरमभाई निर्दलीय 836
ओडेदरा गांगाभाई मालदेभाई जनता दल (यूनाइटेड) 656
सुनील मोढ़ा निर्दलीय 495
बोखीरीया वस्ताभाई अरजनभाई निर्दलीय 330
दासा रामा लखमनभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 287
भाद्रेचा पींटुभाई रामजी निर्दलीय 272
राजेश गौरीशंकर पंड्या शिवसेना 209
उनडकट प्रकाशभाई वल्लभदास निर्दलीय 154
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 34