शिवराज सिंह चौहान के साले "संजय सिंह" कांग्रेस में शामिल

Share

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंh चौहान के साले संजय सिंह मसानी ने भाजपा को छोड़कर आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है. संजय सिंह शिवराज सिंह चौहान की पत्नि के भाई हैं. संजय का यह क़दम भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस में शामिल होते वक़्त संजय सिंह ने कहा मध्यप्रदेश को शिवराज नहीं कमलनाथ की ज़रूरत है.
संजय सिंह ने कहा- कि शिवराज सिंह चौहान को 13 साल हो गए हैं, बहुत होते हैं 13 साल अब दूसरों को मौका देना चाहिये. संजय ने कहा कि लोग छिंदवाड़ा को कमलनाथ जी द्वारा किये गए विकास कार्यों की वजह से जानते हैं.
संजय सिंह ने बात करते हुए कहा कि भाजपा में अब कामदारों की कोई वैल्यू नहीं, यहाँ बस नामदारों कि चलती है. भाजपा में नेता पुत्रों को दिए जा रहे टिकिट और परिवारवाद पर संजय सिंह ने हमला बोलते हुए कहा. कि भाजपा में पहले काम करने वालों की वैल्यू थी. पर अब ऐसा नहीं है.

Exit mobile version