देश के सबसे बड़ो घोटालों में से एक व्यापम घोटाला, जो कि मध्य प्रदेश में काफी दिनों से चल रहा था. जिसकी काफी दिनों से जाँच भी जारी इसमे काफी लोगों की मौत भी हो चुकी है. ईवीएम पर गड़बड़ी के मुद्दे के बीच अब, व्यापम घोटाले में जांच में गड़बड़ी की बात भी उठ रही है.
दरअसल कांग्रेस के युवा नेता, मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने, एक ट्वीट करके दोनों मामलों की तुलना करते हुए , भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने एक तीर से दो निशाने लगाते हुए एक तरफ जहाँ ताज़ातरीन ईवीएम गड़बड़ी के मामले को उजागर किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने व्यापम घोटाले में हुई सीबीआई जांच पर गड़बड़ी की बात कहते हुए, सवाल खड़े कर दिए हैं.
कुणाल चौधरी अपने ट्वीट में लिखते हैं
देश में अभी ऐसी सरकार चल रही है…जिसनें व्यापम जैसे घोटाले में सबूतों के तौर पर चाहे वो इंसान क्यों न हो उसका भी नामोनिशान मिटा दिया तो फिर यह
#EVM कौन सा बड़ा खेल है..
उन्होंने इसमे एक ट्रक की पलटने की तस्वीर भी अपने ट्वीट में लगाई गयी है, जो कुछ दिन पूर्व भरूच में ईवीएम ले जाते हुए पलटे ट्रक की हैं.
देश में अभी ऐसी सरकार चल रही है…जिसनें व्यापम जैसे घोटाले में सबूतों के तौर पर चाहे वो इंसान क्यों न हो उसका भी नामोनिशान मिटा दिया तो फिर यह #EVM कौन सा बड़ा खेल है..। pic.twitter.com/cdpxbcHgod
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) December 23, 2017
ज्ञात होकी, कुणाल चौधरी की गिनती सबसे सक्रीय युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों में होती है, आये दिन कुणाल चौधरी सोशल मीडिया से लेकर ज़मीनी स्तर तक मुद्दों को उठाते रहते हैं. जब व्यापम का मुद्दा सामने आया था, तब कुणाल चौधरी और कांग्रेस विधायक व गुजरात के प्रभारी जीतू पटवारी ने पूरे मध्यप्रदेश में घूम-घूम कर व्यपाम घोटाले पर आवाज़ उठाई थी.
अब जब कुणाल चौधरी ने जहाँ ईवीएम पर सवाल उठाये हैं, वहीँ उन्होंने अपनी राजनीतिक कुशलता का प्रमाण देते हुए व्यापम घोटाले की जांच पर भी सवाल उठाये हैं.