POK में आतंकी कैंपों में भारतीय वायुसेना ( Indian Airforce ) द्वारा किये गए हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े कैम्प पर हवाई हमले किए , जिसमें आतंकवादियों की एक बड़ी संख्या मौजूद थी.
Foreign Secretary Vijay Gokhale: Credible intelligence was received that Jaish-e-Mohammed was attempting another suicide terror attack in various parts of the country & fidayeen jihadis were being trained for this purpose pic.twitter.com/1SRgYvqjtv
— ANI (@ANI) February 26, 2019
IAF ने पाक वायु सेना द्वारा किसी भी संभावित कार्यवाही का जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर सभी हवाई रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है. इसके बाद पीओके में आतंकी लॉन्च पैड पर कई हवाई हमले किए गए.
Vijay Gokhale: Credible information was received that JeM was attempting other attacks in the country. A pre-emptive strike became important. India struck the biggest camp of JeM in Balakot. pic.twitter.com/PCgCt1xVL8
— ANI (@ANI) February 26, 2019
वायुसेना ने तीन आतंकी कैंप तबाह किए ( Air Strike on terrorist camp ). मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ इस हमले में करीब 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया. बताया जाता है, कि यह पूरा ऑपरेशन बमुश्किल 2 मिनट चला और सारे विमान सुरक्षित लौट आए. इस पूरी कार्यवाही में किसी भी सैनिक को कहीं खरोंच तक नहीं लगी.
#WATCH Foreign Secy says,"This facility in Balakot was headed by Maulana Yusuf Azhar alias Ustad Ghauri, brother in law of JeM Chief Masood Azhar…The selection of the target was also conditioned by our desire to avoid civilian casualty. It's located in deep forest on a hilltop" pic.twitter.com/QENnnkU5Rh
— ANI (@ANI) February 26, 2019
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में फिर फिदायीन आतंकवादी हमलों की साज़िश रच रहा है, इसलिए उसे रोकने के लिए हमला करना ज़रूरी हो गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 2014 के चुनावों की वही कविता दोहराई, सौगंध मुझे इस मिटटी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा.
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा.
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.
मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा.
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा.
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा… pic.twitter.com/XJkxa1HLQR
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2019
वरिष्ठ पत्रकार निधि राज़दान ने ट्वीट करके कहा
अब जब भारत ने जैश को निशाना बनाते हुए जोरदार टक्कर मारी है, तो पाक के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई के बारे में गंभीर होना ही बुद्धिमानी होगी. भारत अब रैड लाईन क्रॉस करने के लिए तैयार है.
Now that India has strongly hit back targeting the Jaish, it would be wise for Pak to get serious about acting against the JEM, LET leadership.But it won’t.Military escalation doesn’t help anyone. India has shown its ready to cross red lines when it has to
— Nidhi Razdan (@Nidhi) February 26, 2019
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है
हमारी लड़ाई पाकिस्तान और उसकी सेना के साथ है जो भारत में अपनी जमीन को आतंक को खत्म करने की इजाजत देता है, पाक के आतंकी शिविरों पर इस निर्णायक हमले के साथ, IAF ने संदेश दिया है कि जो भी भारत और उसके हितों को नुकसान पहुंचाएगा, वह नष्ट हो जाएगा कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ, आतंक को खत्म करने के लिए एक साफ-सुथरी स्ट्राईक.
Our fight is with Pakistan&its army allowing their land to perpetrate terror in India,with this decisive strike on the terror camps in Pak, IAF has sent a message that whatever hurts India&its interests-will be destroyed
No civilians injured,a neat strike to eliminate terror.— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 26, 2019