0

पेशावर से चुनाव लड़ेंगी शाहरुख की चचेरी बहन नूरजहाँ

Share

शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां पाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लड़ेंगी. वह पाकिस्तान में ही रहती हैं और शाहरुख खान के काफी करीब हैं. वह पिछले कुछ वक्त में दो बार शाहरुख से मिलने भी आई थीं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार वह खैबर पख्तुनवा असेंबली की सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रही हैं.
साल 1947 में भारत-पाक विभाजन के दौरान शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद दिल्ली आ गए थे. लेकिन चाचा गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान में ही रहने का फैसला किया. गुलाम मोहम्मद के दो बेटे (मंसूर खान और मकसूद खान) और एक बेटी (नूर) हैं. 1978 में शाहरुख पहली बार अपने पिता के साथ पेशावर पहुंचे थे. वहीं, नूर 1997 में पहली बार मुंबई आई थीं.
जानकारी के अनुसार नूर जहां खैबर पख्तूनवा प्रांत की PK-77 सीट से चुनाव लड़ने जा रहीं हैं. नूर पेशावर के मोहल्ला शाह वाली कतल से हैं, जहां उन्होंने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है.
आम चुनाव लड़ने से पहले नूर जहां पार्षद के पद पर रहकर जनता की सेवा कर चुकीं हैं और बीते कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. नूर जहां को पड़ोसियों का पूरा समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा- हमारे परिवार का राजनीति से पुराना ताल्लुक रहा है.

Exit mobile version