0

चेन्नईयन एफसी ने दूसरी बार जीता आईएसएल का खिताब

Share
Avatar

चेन्नईयन एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हराते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के चौथे सत्र का खिताब जीत लिया. चेन्नईयन का यह दूसरा खिताब है.इससे पहले उसने 2015 में भी यह खिताब जीता था.इसके साथ ही वह एटलेटिको कोलकाता के बाद दो आइएसएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई.
भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली बेंगलुरु को अपने पहली ही सत्र में खिताब जीतने का सपना टूट गया. चेन्नईयन को दूसरी बार आइएसएल खिताब दिलाने में मेलसन आल्वेस (17वें और 45वें मिनट) तथा रफाएल अगस्तो (67वें) का अहम रोल रहा.
बेंगलुरु ने हालांकि छेत्री द्वारा नौवें मिनट में किए गए गोल की मदद से बढ़त हासिल की थी लेकिन इसके बाद का खेल पूरी तरह चेन्नईयन के नाम रहा.बेंगलुरु के लिए दूसरा गोल इंजुरी टाइम में मीकू ने किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
अपने पहले ही सत्र में फाइनल में जगह बनाने वाली बेंगलुरु खिताबी मुकाबले में भले ही हार गई हो लेकिन उसने अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया.छेत्री को लीग में शानदार खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द लीग चुना गया.